परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बदरजीमी दाहा नदी पुल के घाट पर नहाने के दौरान एक अधेड़ डूबकर लापता हो गया. ग्रामीण सहित गोताखोरों ने करीभ तीन घंटे तक काफी मेहनत-मशक्कत से खोजबीन की. लेकिन काफी प्रयास के बावजूद लापता अधेड़ की कहीं अतापता नहीं चल सका. विदित हो कि थाना क्षेत्र के त्रिलोकाहाता के राजदेव प्रसाद के पुत्र श्यामदर्शन प्रसाद (40) रविवार को करीब 12 बजे से बदरजीमी आया व दाहा नदी में नहाने लगा. पानी की थाह नहीं लगने से वह डूबता चला गया व तेज बहाव में आगे बढ़ गया. ग्रामीणों के अनुसार वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था. घटना की सूचना पाकर एएसआइ संतोष कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जायजा लिया.
मृतक़ काफी गरीब परिवार का था. इधर मौत की खबर त्रिलोकाहाता गांव में पहुंचते ही गांव का माहौल गमगीन हो गया.परिजनों की चीख-चीत्कार से सभी मर्माहत हैं. सबकी आंखे नम हो जा रही थीं.मृतक़ की पत्नी गायत्री देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.वहीं दो पुत्र सोनू कुमार ल सन्नी कुमार हैं व दो पुत्रियां मुस्कान कुमारी व स्वीटी कुमारी हैं, जिनको अपने पिता के खोने से रो-रोकर बुरा हाल है. इधर ग्रामीणों ने बताया कि गोपालगज के एनडीआरएफ की टीम को सूचना दे दी गई है. हालांकि की बारिश के पानी के कारण नदी से शव को खोज पाना व निकालना मुश्किल हो रहा है. इधर एएसआइ संतोष कुमार ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है, टीम नदी से शव को निकालेगी. इधर अधेड़ श्यामदर्शन के डूबने को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…