✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के हरपुर मोड़ के समीप अंशु मोबाइल के संचालक तेतहली निवासी युगुल प्रसाद के पुत्र शंभू प्रसाद को शुक्रवार को एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने लूट में असफल होने पर गोली मारकर घायल कर दिया था। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सक द्वारा पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। इस कारण मामले में शनिवार की शाम तक प्राथमिकी नहीं हो सकी थी।
सूत्रों के अनुसार एसडीपीओ फिरोज आलम, इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित व थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने थाना क्षेत्र के कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक पीड़ित के स्वजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है और ना ही घायल का फर्द बयान आया है। फर्द बयान आते ही प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। दूसरी ओर पीएमसीएच में शुक्रवार को चिकित्सक द्वारा घायल शंभू कुमार का आपरेशन कर पेट से गोली निकाल दी गई थी। फिलहाल वह अभी खतरे से बाहर है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…