परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी-सीवान मुख्यमार्ग स्थित सबलहाता गांव में एक हाइ स्पीड होने से अनियंत्रित बोलेरो ने एक बच्चे को कुचल दिया, वहीं एक चहारदीवारी को टक्कर मार दी. नतीजजतन 20-22 चहारदीवारी ढह गयी. विदित हो कि शनिवार की दोपहर को तीव्र गति से लकड़ी से सीवान जा रही बोलेरो ने थाना क्षेत्र के सबलहाता गांव में एक बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं एक चहारदीवारी तोड़ने के बाद पलट गयी. ग्रामीणों के अनुसार बोलेरो की चपेट की चपेट में आने से गोपालगंज थाना क्षेत्र के सिधवलिया थाना क्षेत्र के जयप्रकाश यादव का पांच वर्षीय पुत्र अभिनंदन कुमार गंभीर रुप से घायल हो गया.जिसे उसके ननिहाल वालों व ग्रामीणों ने इलाज के सीवान सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल चल रहा है.
बताया जाता है कि अभिनंदन सबलहाता के शिवजी यादव का नाती है,जो ननिहाल आया हुआ है.वहीं अनियंत्रित बोलेरो ने रंगलाल यादव की 22 फीट चहारदीवारी तोड़ दी.उसके बाद बोलेरो खुद पलट गया. मौके का फायदा उठाकर चालक फरार हो गया.घटना की सूचना मिलते ही एएसआइ शैलेश कुमार सिंह ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया. बताया जाता है कि बच्चे के कुचलने व चहारदीवारी ढहने से ग्रामीण काफी नाराज थे. एएसआइ शैलेश सिंह ने बोलेरो को अपने कब्जे में लेकर थाना पहुंचाया. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बोलरो दीवार में टकरा कर नहीं पलटती तो और लोग भी उसकी चपेट में आ सकते थे.थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि बोलेरो के कागजात के आधार पर फरार चालक की पहचान की जा रही है. पहचान होते ही चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…