परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया प्रखंड के जोगापुर पटेल नगर में शनिवार को महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की जयंती मनाई गई। इस मौके पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया। पुष्प अर्पित करने के बाद मास्क मैन सह समाजसेवी राजेश पटेल एवं नवीन सिंह पटेल ने कहा कि लाला लाजपत राय एक देशभक्त व्यक्ति थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की स्वतंत्रता के लिए समर्पित कर दिया था। लाला लाजपत राय एक लेखक, वकील, राजनीतिज्ञ और स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्हें पंजाब केसरी के नाम से भी जाना जाता हैं।
उन्होंने दयाल सिंह के साथ मिलकर 12 अप्रैल 1894 को भारत के दूसरे सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना की थी। वे राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में से एक थे। उनका जन्म 28 जनवरी 1865 को धुडिके में एक पंजाबी हिंदू परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम मुंशी राधा किशन अग्रवाल था, जो कि उर्दू और फारसी के सरकारी शिक्षक थे और उनकी मां का नाम गुलाब देवी अग्रवाल था, जो की एक धार्मिक महिला थी। उन्होंने कहा कि लाला लाजपत राय के आदर्शों को आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर उदय कुमार, मोहित कुमार, आकाश कुमार, जयप्रकाश सिंह पटेल, आरुही पटेल आदि उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…