परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना के अधीन आंगनबाड़ी केंद्रों की बदहाल व्यवस्था को लेकर आइसीडीएस डीपीओ ने बसंतपुर की सीडीपीओ नूतन कुमारी से स्पष्टीकरण मांगा है। बीडीओ के प्रतिवेदन पर संज्ञान लेकर उक्त कार्रवाई की गई है। बीडीओ ने प्रतिवेदन भेजकर बताया है कि दरौली प्रखंड में पदस्थापित सीडीपीओ को बसंतपुर परियोजना अतिरिक्त प्रभार मिला है। पदाधिकारी के अनुपलब्ध रहने की वजह से महिला पर्यवेक्षिका भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं कर रही हैं।
ऐसी स्थिति में आंगनबाड़ी केंद्रों के उद्देश्य पूर्ण संचालन का कार्य बिल्कुल शिथिल हो गया है। वरीय पदाधिकारियों द्वारा परियोजना सहित विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इसमें सीडीपीओ अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाई गईं। डीपीओ ने कहा है कि वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कार्यालय से संबंधित योजना यथा पीएमएमभीवाइ, एमकेयूवाई, पोषण ट्रेनर, एमपीआर, भूमि से संबंधित समीक्षा की जाती है, इसमें बसंतपुर परियोजना की स्थिति काफी दयनीय पाई गई है। उक्त संबंध में बार-बार निर्देशित किया गया है परंतु अपेक्षाकृत प्रगति नहीं पाई गई। निर्देश के बावजूद सीडीपीओ द्वारा लगातार लापरवाही एवं अनदेखी की जा रही है जो कार्यों के प्रति अनुशासनहीनता को परिलक्षित करता है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…