परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड में लगातार हो रही लूटपाट की घटनाओं को लेकर स्टेट बैंक के सीएसपी संचालकों ने मंगलवार को विरोध जताया। आक्रोशित संचालकों का कहना है कि बैंक से मोटी रकम ले जाने के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जाती है और न हीं बैंक से भी किसी प्रकार की कोई सुरक्षा दी जाती है। फलस्वरुप लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं। 5 दिसंबर को थाना क्षेत्र के रामपुर में मदारपुर के स्टेट बैंक के सीएसपी संचालक रितेश कुमार सिंह से बेखौफ अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखा चार लाख दो हजार रुपये लूट लिया। उनका कहना है कि अभी इस घटना का उद्भेदन भी नहीं हुआ तब तक सोमवार को दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने बरहोगा चिमनी के पास मुख्य सड़क पर पांच लाख अस्सी हजार रुपए सोहिलपट्टी के स्टेट बैंक के सीएसपी संचालक जयनिवास तिवारी से पिस्टल के बल पर लूट लिया।
कहना है कि एक माह के अंदर दो बड़ी वारदात से सीएसपी संचालक काफी डरे व सहमे हुए हैं। अपराधिक घटनाओं को रोकना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। नए पुलिस कप्तान शैलेश कुमार सिन्हा के लिए भी चिंता का विषय है। इस घटना को लेकर आसपास के क्षेत्र में भी दहशत का माहौल है। सीएसपी संचालकों ने मंगलवार को दो घंटे तक अपना संचालन बंद रखा। जबकि सोमवार को भी दोपहर बाद सीएसपी द्वारा संचालन बंद देखा गया। विरोध जताने वालों में शहरकोला से पप्पू कुमार, आनंद कुमार, सोहिलपट्टी से उदय शंकर उपाध्याय, जय निवास तिवारी, मदारपुर से रितेश कुमार सिंह, बसंतपुर से अमित कुमार, मुन्ना कुमार, पिंटू कुमार, जितेंद्र कुमार, नौशाद आलम, रुस्तम आलम, राहुल कुमार, अर्जुन कुमार व गोपालपुर से सोनल कुमार थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…