परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में शनिवार को धर्मजागरण समन्वय की बैठक हुई। बैठक में प्रसिद्ध हरिहरनाथ-मुक्तिनाथ सांस्कृतिक यात्रा की तैयारी पर चर्चा की गई। धर्मजागरण समन्वय के प्रांतीय संयोजक अवधेश कुमार ने बताया कि 27 अप्रैल को थावे मंदिर में पूजा अर्चना के साथ आरंभ की जाएगी। साथ वहीं रात्रि में विश्राम किया जाएगा। विश्राम के बाद 28 अप्रैल की सुबह यह यात्रा थावे से आरंभ होकर इटवा धाम, जिगना कुटी, अमलोरी होते हुए रघु हाता पहुंचेगी, जहां धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा।
फिर यात्रा सिवान शहर होते हुए मेहंदार जाएगी। मेहंदार में रात्रि विश्राम, धर्मसभा, आरती, दीपोत्सव किया जाएगा। इस दौरान जगह-जगह यात्रा को पुष्प वर्षा को स्वागत किया जाएगा। इसके बाद यात्रा सोनपुर जाएगी। यात्रा सोनपुर हरिहरनाथ से 30 अप्रैल को आरंभ होकर तीन मई को नेपाल के मुक्तिनाथ में पहुंचेगी। इस मौके पर शिलानाथ सिंह, आशीष सिंह, अलका सिंह, राजकुमार शर्मा, विंध्याचल राय, उमेश सिंह, टार्जन सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…