✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव में दहेज में स्कार्पियो नहीं मिलने के कारण ससुराल वालों द्वारा एक विवाहिता को मारपीट कर घर से निकालने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता संतोष साह की पत्नी प्रियंका देवी ने थाने में आवेदन देकर पति, ससुर समेत अपने ससुराल के 11 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। पुलिस मामले की जांच जुट गई है। आवेदन में कहा है कि उसकी शादी 2017 में कन्हौली निवासी राजेंद्र साह के पुत्र संतोष साह के साथ हुई थी। दहेज में एक लाख रुपया, होंडा साइन बाइक, सोने की चेन, अंगूठी, अलमीरा, सोफा, फ्रीज, बर्तन आदि सामान दिए गए थे।
शादी के कुछ दिन बाद से ही स्कार्पियो गाड़ी के लिए मुझे हमेशा प्रताड़ित किया जाने लगा। अंत में 15 सितंबर 2022 को ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। इस दौरन मेरे मायके वालों द्वारा सुलह-समझौता का प्रयास करने के बावजूद ससुराल वाले नहीं मिले। मैं अपने दो बच्चों के साथ बड़हरिया के नूराहाता अपने मायके रह रही हूं। पुलिस पीड़िता के बयान पर उसके पति संतोष साह, ससुर राजेंद्र साह, सास सुधा देवी सहित 11 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कर मामले की जांच कर रही है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…