✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर पीएससी पर बच्चा होने के बाद महिला की मौत हो गई. हंगामा के डर के कारण मृत महिला को डाक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया.मृत महिला को रेफर करने से परिजन नाराज हो गए.अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृत की खबर सुनते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया. आक्रोशित परिजनों ने पीएचसी डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होनें बताया कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण मौत हुई है।शुक्रवार की सुबह स्थिति सामान्य होने के बावजूद डॉक्टर ने ऑपरेशन कर दिया.जिसके कारण महिला की ब्लीडिंग ज्यादा होने लगी.हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर किया लेकिन महिला की मौत बसंतपुर पीएचसी पर ही हो चुकी थी.हालांकि बच्चा स्वस्थ हैं. मृत महिला की पहचान बसंतपुर थाना क्षेत्र के बिसमपुरा गांव निवासी जितेंद्र बांसफोर की पत्नी श्रद्धा देवी के रूप में हुई हैं.घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि नौ महीने से पीएचसी पर ही इलाज चल रहा था। हालांकि बार-बार डॉक्टरों को हालत गंभीर होने से पहले बताने की बात भी कही जा रही थी लेकिन डॉक्टर नजरअंदाज कर देते थे. गुरुवार की रात गर्भवती महिला के पेट में अचानक से दर्द होने लगा. आनन-फानन में पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने स्थिति सामान्य बताकर इलाज शुरू कर दिया. शुक्रवार की सुबह डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बच्चे को निकालने की बात बताई.बच्चा होने के बाद महिला की स्थिति गंभीर होने लगी.ज्यादा ब्लीडिंग होने के कारण पीएचसी पर ही उसकी मौत हो गई लेकिन डॉक्टरों ने हल्ला हंगामा के डर के कारण सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
सदर अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा
मौत के बाद परिजनों ने सदर अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया हालांकि इस दौरान तैनात गार्ड मामले को समझा-बुझाकर शांत कराया. लेकिन परिजन आग बबूला थे. आक्रोशित परिजनों ने तोड़ फोड़ करने का प्रयास किया. आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल के वरीय पदाधिकारी को भी दोषी ठहराया. परिजन गार्ड से तू तू मैं करने लगें. गार्ड व मौजूद अन्य लोगों के समझाने बुझाने के बाद मामला को शांत कराया गया. जिसके बाद परिजन शव को लेकर पुनः घर चले गए. हालांकि बच्चे को सदर अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती किया गया. जहां बच्चा की हालत सामान्य हैं. मृत महिला के सात संतान थे। सभी संतान सामान्य रूप से जन्म लिए थे. इसी बच्चे के जन्म के दौरान समस्या उत्पन्न हुई थी.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…