परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना परिसर में गुरुवार को थानाध्यक्ष मुकेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रखंड मुख्यालय में 28 एवं 29 सितंबर का आयोजित महावीरी अखाड़ा मेला को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में कंट्रोल रूम स्थापित करने, मेडिकल टीम को तैनात करने तथा अखाड़े के संचालकों को अनुज्ञप्ति लेने की बात कही गई। इसके अलावा मुख्यालय की साफ-सफाई तथा जुलूस के समय विद्युत आपूर्ति बंद करने पर चर्चा की गई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी तथा शरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। सभी अखाड़े अपने निर्धारित रूट एवं समय से निकाले जाएंगे तथा अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच कर कला का प्रदर्शन करेंगे। इसमें जनप्रतिनिधियों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी सहयोग अपेक्षित है। इस मौके पर सीओ सुनील कुमार, बीडीओ मनीष कुमार, मुख्य पार्षद अमित कुमार, उप मुख्य पार्षद अरुण कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख कन्हैया यादव, उर्मिला सिन्हा, कनीय अभियंता नीरज कुमार, ओमप्रकाश सिंह, रंजीत प्रसाद, कृष्णा आदि उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…