परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड परिसर में स्थित स्वास्थ्य कर्मियों का आवास पूर्ण रूप से जर्जर हो चुका है। आलम यह है कि बरसात का पानी एक से दो फीट तक आवास के सामने अभी भी जमा हुआ है। इस आवास में रह रहे एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। विभाग के तरफ से कोई ठोस कदम भी नहीं उठाया जा रहा है। ऐसे में इन कर्मियों को पानी से गुजर कर आवास की तरफ जाना पड़ता है। जलजमाव से बीमारी की भी आशंका बढ़ रही है।
इन चिकित्सा कर्मियों के आवास से मात्र 100 गज की दूरी पर बीडीओ का भी आवास है। इन आवासों में रह रहे चिकित्सा कर्मियों को अब डर सता रहा है कि जलजमाव महामारी का रूप न ले ले। एक वर्ष से अधिक समय से कोरोना वारियर के रूप में काम कर रहे इन स्वास्थ्य कर्मियों की सुधि लेने वाला कोई नहीं है। वहीं कर्मी बताते हैं कि इसकी सूचना कई बार विभाग के अधिकारियों को दी गई है। आवासीय परिसर के सामने जलजमाव होने से प्रखंड परिसर में जाने से भी लोग अब कतराने लगे हैं। इसी आवास के बगल से होकर प्रखंड परिसर में रास्ता जाता है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…