परवेज़ अख्तर/सिवान:
विधानसभा चुनाव को ले शुक्रवार को बीडीओ नंद किशोर साह ने प्रखंड कार्यालय के सभागार में सेक्टर पदाधिकारियों एवं प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बीडीओ ने कहा कि इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए 148 मतदान केंद्र से बढ़ाकर 210 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, इसमें 62 सहायक मतदान केंद्र हैं। इसके लिए प्रखंड में कुल 18 सेक्टर बनाए गए हैं। बीडीओ ने कहा कि जिन-जिन विद्यालय का भवन टूटा हुआ है उसका शीघ्र ही मरम्मत करा लें तथा उसका रंग रोगन का उसका फोटो विभाग को दें। साथ ही मतदान केंद्रों पर बिजली, शौचालय, पानी, रैंप की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि भेद्य टोला के तहत ऐसे व्यक्ति जिसे मतदान केंद्र पर जाने से रोका जाता है उसे टोले को चिह्नित कर वहां जागरूकता अभियान चलाकर सुरक्षा की व्यवस्था कराते हुए मतदान केंद्र पर पहुंचाएं, एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र तक पेट्रोलिग करते रहना है। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। बैठक में सेक्टर पदाधिकारी कृष्णानंद महतो, अली अख्तर, सुभाष सिंह, राजीव रंजन, शाहिद अली, वीडब्ल्यूओ सुबोध कुमार, बीसीओ अनुज समीर, धर्मेंद्र कुमार, अशोक उपाध्याय, अमन कुमार, संतोष कुमार पांडेय, विकास कुमार सिंह, अभिषेक प्रियदर्शी आदि उपस्थित थे।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…