परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को लकड़ी नबीगंज के भोपतपुर भरथिया गांव में बीज उत्पादन विषय पर कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्व विद्यालय पूसा के वैज्ञानिकों ने भी भाग लिया। गोष्ठी में चयनित पांच गांव लकड़ी नबीगंज प्रखंड के भोपतपुर भरथिया, गोरेयाकोठी प्रखंड के सैदपुरा एवं काला डुमरा, महराजगंज के सिकटिया और दारौंदा के रामगढ़ा के प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डा. अनुराधा रंजन कुमारी ने परियोजनाओं की जानकारी देते हुए बीज उत्पादन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। पूसा से आए वैज्ञानिक डा. राजीव कुमार ने किसानों को बीज उत्पादन के लिए पूसा के विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। वैज्ञानिक डा. राजेंद्र प्रसाद ने दलहन, तिलहन एवं अन्य बीज उत्पादन के विधि बताए। केंद्र के इंजीनियर कृष्ण बहादुर क्षेत्री ने बीज ग्रेडिंग विधि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। एसआरएफ शिवम चौबे ने बीज उत्पादन में पृथक्करण दूरी एवं गुणवत्तापूर्ण बीज उत्पादन की जानकारी दी। इस मौके पर कृषक संजय कुमार, हरिकिशोर तिवारी, नीतीश कुमार, शिवजी ठाकुर, शंभू सिंह, भरत पांडेय आदि उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…