परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाने की टीम ने शुक्रवार की रात महमूदपुर गांव में छापेमारी कर आर्म्स एक्ट मामले का आरोपित महम्मदपुर निवासी प्रिंस कुमार को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। इस संंबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि डेढ़ माह पूर्व आर्म्स एक्ट के मामले में आरोपित महम्मदपुर गांव निवासी प्रिंस कुमार को उसके घर से शुक्रवार की रात गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि प्रिंस कुमाार 16 फरवरी को एनएच 227 ए पर कौड़ियां निलही टोला के समीप अपने अन्य दो सहयोगियों के साथ किसी अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहा था।
सूचना के आधार पर एसआइ रवि कुमार छापेमारी कर तीन में दो बदमाशों को एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों में कौड़िया निवासी बजरंगी कुमार तथा बगाही निवासी मिलन कुमार शामिल थे जबकि इस मामले में महम्मदपुर निवासी प्रिंस कुमार भागने में सफल रहा। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार प्रिंस कुमार पर पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…