परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सोंधानी गांव में 25 नवंबर 022 को बाइक सवार तीन बदमाशों ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर धावा बोल हथियार के बल पर महिला कर्मी से 72 हजार नकद, दो लैपटाप, एक मोबाइल की लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में सीएसपी संचालक फिरोज मसूरी के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी कराई थी। पुलिस ने शनिवार की रात इस कांड के मास्टर माइंड अरुआ निवासी विकास कुमार सिंह को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया तथा पूछताछ के बाद रविवार को जेल भेज दिया। बताया जाता है कि 25 नवंबर 22 को बाइक सवार तीन बदमाशों ने सोंधानी स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी केंद्र से हथियार के बल महिला कर्मी से 72 हजार रुपये नकद, दो लैपटाप, एक मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस गिरफ्तार विकास कुमार सिंह के घर से लूट के बाद लैपटाप बरामद की थी। इस मामले में सीएसपी संचालक फिरोज मंसूरी के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी की गई थी। इसके बाद से आरोपित विकास कुमार सिंह फरार चल रहा था। थानाध्या संजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि विकास कुमार अपने घर पर है। तभी शनिवार की रात छापेमारी कर उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ के बाद रविवार को जेल भेजा गया। गिरफ्तार विकास कुमार सिंह के निशानदेही पर इस घटना में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…