परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के प्राण रक्षक आक्सीजन की सुविधा पूर्वक आपूर्ति का काम एक एजेंसी द्वारा शुरू किया गया है, लेकिन अस्पताल प्रशासन को इस कार्य को कराने के लिए विभागीय किसी भी प्रकार का आदेश पत्र नहीं मिला है। इस सूचना से अस्पताल प्रशासन बेखबर है। वैसे अस्पताल के सभी वार्डों में आक्सीजन की आपूर्ति होने की खबर से स्वास्थ्य कर्मियों एवं क्षेत्रवासियों में खुशी देखी जा रही है। इस काम के लिए वार्डों में आक्सीजन आपूर्ति के लिए एजेंसी द्वारा प्वाइंट चिह्नित कर लिया गया है। एजेंसी कर्मी राजा अंसारी ने बताया कि यह काम दिल्ली के एमआर इंजीनियरिंग कंपनी द्वारा कराया जाएगा। बिहार मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर समिति द्वारा टेंडर किया गया है। यह कार्य तीन मई को शुरू किया गया है, लेकिन अभी कार्य प्रगति पर नहीं है।
इसके लिए अस्पताल परिसर में एक कमरा का निर्माण करना है, जहां आक्सीजन का सिलेंडर रखा जाएगा और वहीं से पाइप द्वारा मरीज के बेड तक आपूर्ति की जाएगी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. प्रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में विभाग द्वारा अभी तक उनको कोई आदेश पत्र नहीं मिला है, लेकिन काम करने वाले एजेंसी के कर्मियों की मांग पर रूम बनाने का जगह दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल के लेबर रूम, ओटीरूम, ओपीडी, चाइल्ड केयर रूम, पुरुष मरीज तथा महिला मरीज वार्ड में कुल 43 प्वाइंट चिह्नित कर एजेंसी को दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से निश्चित रूप से मरीजों को आक्सीजन आपूर्ति करने में स्वास्थ्य कर्मियों को सुविधा होगी।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…