परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बलहां अलीमर्दनपुर गांव में शुक्रवार को बंद घर में अचानक आग लगने से सभी सामान जलकर राख हो गया। यह घर गांव के शेख रहमान की बताया जाता है। उसके घर के सभी लोग घर बंद करके कई दिनों से कहीं बाहर गए हुए थे। तभी शुक्रवार को उसमें आग लग गई। बंद घर से धुआं उठते देख ग्रामीण जुटकर आग बुझाने के प्रयास में लग गए। लोगों ने घर की खिड़की को तोड़कर घर में लगी आग को बुझाने के लिए काफी मशक्कत की। लेकिन आग की उठती लपटों के कारण लोगों की एक नहीं चल पा रही थी। इससे आग बुझाने में परेशानियां हो रही थी। आग लगने की सूचना मिलने पर बसंतपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची।
फायर बिग्रेड के पहुंचने पर उसकी सहायता से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। जबतक आग पर काबू पाया जाता तबतक घर के तीन-चार कमरों में आग फैल गई। आग लगने से घर में रखे पलंग, आलमीरा, विछावन, कपड़े, सोफा, बर्तन सहित सभी सामान जलकर राख हो गए। आग से घर की दीवारों व छत को भी नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार करीब पांच लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ होगा। हालांकि लोगों ने बताया कि क्षति हुए सामानों के बारे में तो सही-सही घरवाले हीं बता सकते हैं। बंद घर में आग कैसे लगी अभी इसका पता नहीं चल पाया है। मौके पर भाजपा जिला मंत्री अवधेश पांडेय, कमल किशोर चौधरी, मो. आसिफ रजा, महबूब आलम, मो. नसरुद्दीन, फरमान अली, अफजल अली, सारिक अली, विक्की बाबा थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…