परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के कृषि विज्ञान केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डा. अनुराधा रंजन कुमारी के पुत्र आयुष राज सिंह ने बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2023 में बीसी बिहार राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त कर जिला एवं राज्य का नाम रोशन किया है। आयुष बचपन से होनहार एवं प्रथम वर्ग से हीं अव्वल रहा है। उसने उत्तरप्रदेश के देवरिया के लिटिल फ्लावर स्कूल सलेमपुर से मैट्रिक में आइसीएसई बोर्ड से 92.80 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण एवं इंटरमीडिएट में वाराणसी के सनबीम इंग्लिश स्कूल से वर्ष 2022 में 95.33 प्रतिशत अंकों से सीबीएसई बोर्ड से परीक्षा उत्तीर्ण की।
पिछले चार साल से एक दिन भी क्लास में अनुपस्थित नहीं रहने के लिए उसे विद्यालय में कई मेडल मिला है। उसे मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट या अन्य कार्यक्रम में अलग-अलग अवार्ड मिला है। उसने पहले प्रयास में हीं इस कठिन परीक्षा में राज्य में अनारक्षित श्रेणी में पांचवां एवं बीसी श्रेणी में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। आयुष ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं शिक्षक को दिया है। अच्छे अंक प्राप्त करने पर घर परिवार एवं कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने उसे बधाई दी है। वहीं चक्रवृद्धि निवासी लाल बाबू शर्मा के पुत्र प्रियदर्शी विश्वकर्मा को सामान्य श्रेणी में 669 एवं ईबीसी में 229 रैंक प्राप्त हुआ है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…