परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट सिविल सर्जन डा. अनिल कुमार भट्ट ने शुक्रवार को मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कर्मियों को कई निर्देश दिए। सीएस ओपीडी पंजी, रजिस्ट्रेशन काउंटर, ओटी रूम, प्रसूति कक्ष, एएनसी कक्ष, इमरजेंसी वार्ड, साफ- सफाई आदि व्यवस्था का निरीक्षण किया। वे स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था से संतुष्ट देखे गए। उन्होंने बताया कि इस तरह से पूरे जिले के स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया जा रहा है।
सीएस के पहुंचने से स्वास्थ्य कर्मी सतर्क देखे गए। इससे पहले सीएस मलमलिया स्थित महावीर हास्पिटल की जांच करने गए थे, लेकिन वहां पर कोई चिकित्सक और रोगी नहीं पाया गया। वहीं अवैध ढंग से संचालित हो रहे अस्पतालों की जांच के संबंध में प्रश्न करने पर उन्होंने कहा कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी टीम का गठन कर क्षेत्र में चल रहे अवैध और वैध अस्पतालों की जांच कर रिपोर्ट करेंगे। इस मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डा. कुमार प्रमोद, एएनएम मीनू कुमारी, निधि कुमारी, खालिद अहमद, सुमित कुमार, ओमेलाल, उदय कुमार, उपेंद्र सिंह सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…