परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय में स्थित बाजार में एनएच 331 पर शनिवार को एक अनियंत्रित मैजिक वैन की चपेट में आने से चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां दो की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं दो लोगों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घायलों में सारीपट्टी निवासी अनुज कुमार तथा रामपुर निवासी राम सुदर्शन राम की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
इन दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को मैजिक वैन समेत पकड़ लिया। पकड़ा गया चालक गोपालगंज के चमनपुरा निवासी शैलेंद्र कुमार यादव है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि मैजिक वैन मलमलिया की ओर से तेज गति से आ रही थी। जहां अनियंत्रित होकर चालक ने चार लोगों को धक्का मार दिया। मौके पर उपस्थित लोगों ने चालक को मैजिक वैन के साथ पकड़ लिया तथा घटना की सूचना थाने को दी।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…