परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास की छात्रा साजिया खातून की तबीयत शनिवार की रात करीब नौ बजे खराब हो गई इस कारण वह बेहोश हो गई। उस वक्त वार्डन व गार्ड अपने घर पर थे। छात्रा की स्थिति गंभीर देख उसकी सहेलियां घबरा कर चीखने और चिल्लाने लगीं। छात्राओं की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। इस मौके पर वार्डन अमृता कुमारी और गार्ड राजीव कुमार गायब पाए गए। इसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया।
छात्रा की तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही वार्डन आनन फानन में छात्रावास पहुंचकर छात्रा साजिया खातून को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराई। बाद में चिकित्सकों ने छात्रा का इलाज कर घर भेज दिया। वहीं लोगों का कहना था कि वार्डन और गार्ड छात्रावास की छात्राओं को किसके हवाले छोड़कर छात्रावास के बाहर गए थे। इस संबंध में प्रभारी प्राचार्य लालाबाबू कुमार ने बताया कि चार बजे के बाद विद्यालय प्रशासन की जिम्मेदारी समाप्त हो जाती है। बालिकाओं की सभी जिम्मेवारी वार्डन की है। वहीं वार्डन अमृता कुमारी ने बताया कि वह स्वयं बीमार हो गई थी, इस कारण चिकित्सक के पास गई थी।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…