परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र की सरकार अपने किए वादे सबका साथ, सबका विश्वास एवं सबका विकास के साथ काम कर रही है। केंद्र की मोदी सरकार बिना किसी भेदभाव के राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए काम कर रही है। यह बातें पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. महाचंद्र प्रसाद सिंह ने रविवार को महम्मदपुर गांव स्थित अवकाश प्राप्त शिक्षक रोशन सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि देश ही नहीं अब विदेशों में जब मोदी-मोदी का नारा गूंज रहा है।
इससे साफ हो गया है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विश्व में डंका बज रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश के सभी से प्रेम रखते हैं। उन्होंने कहा कि किसी की लोकप्रियता का कारण उसके द्वारा किए गए अच्छे काम होता है। पूर्व मंत्री ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में भी भाजपा अकेले अपने बूते पर सरकार बनाने का आंकड़ा पार करेगी। उन्होंने कहा कि बिहार में सबकुछ ठीक नहीं है। बिहार के लोग भय के माहौल में जी रहे हैं। इससे पहले उन्होंने कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार की उपलब्धि को घर-घर पहुंचाने की सलाह दी। इस अवसर पर रोशन सिंह, पूर्व उप प्रमुख उपेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया हरेश सिंह, मुखिया वर्मा साह, जितेंद्र राम, सुरेंद्र राम, मुकेश कुमार, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…