परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में शुक्रवार को बकरी चोरी के विवाद में बलिराम यादव ने अपने चाचा सेवानिवृत्त फौजी इंद्रासन यादव चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया। ग्रामीणों की मदद से उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां घायल की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। पटना में इलाज के दौरान इंद्रासन यादव की शनिवार की सुबह मौत हो गई। उनकी मौत की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। इस मामले में खबर प्रेषण तक पुलिस को किसी प्रकार की लिखित सूचना नहीं मिली थी।
बताया जाता है कि चार दिन पूर्व इंद्रासन यादव एवं उनके भतीजा के बीच बकरी चोरी मामले में विवाद हो गया था। इस विवाद ने शुक्रवार को उग्र रूप धारण कर लिया। दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। इस क्रम में बलिराम यादव ने चाकू से प्रहार कर अपने चाचा इंद्रासन यादव घायल कर दिया। उन्हें आसपास के लोग इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक द्वारा पीएमसीएच रेफर कर दिया। पीएमसीएच में इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। उनकी मौत की सूचना पर ही पत्नी कुसुम देवी समेत अन्य स्वजनों में कोहराम मच गया। मृतक को चार पुत्र एवं तीन पुत्रियां है। इसमें दो पुत्र तथा दो पुत्री की शादी हो गई है। समाचार प्रेषण तक शव घर नहीं पहुंचा था।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…