परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के महम्मदपुर पैक्स अध्यक्ष उषा देवी के प्रतिनिधि मंगल राय ने सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव से मिलकर अपने पैक्स का सीसी बढ़ाने की गुहार लगाई है। विभागीय मंत्री को दिए पत्र में बताया है कि 26 दिसंबर तक पैक्स द्वारा किसानों से तीन लाट धान की अधिप्राप्ति कर उनके खाते में राशि का भुगतान कर दी गई है जबकि एक लाट धान का राशि खाते में उपलब्ध है, लेकिन राशि को पोर्टल पर नहीं चढ़ाया गया है। इस कारण किसानों को राशि की भुगतान में कठिनाई हो रही है।
महम्मदपुर पैक्स में 113 किसानों का रजिस्ट्रेशन है, जिसमे से मात्र 31 किसानों से तीन लाट धान की अधिप्राप्ति की गई है, जबकि रजिस्ट्रेशन के हिसाब से 15 लाट धान की अधिप्राप्ति होनी चाहिए। जबतक सीसी को बढ़ाया नहीं जाता है, किसानों के धान की अधिप्राप्ति नहीं हो पाएगी जिससे किसानों में पैक्स में धान देने के प्रति विश्वास उठता जा रहा है तथा प्रखंड मुख्यालय का पैक्स होने के कारण प्रतिदिन किसानों के प्रश्न से दो चार होना पड़ रहा है जबकि प्रखंड के सुदूर ग्रामीण इलाके के पैक्सों में अधिक सीसी की व्यवस्था की गई है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…