दिल्ली तालकटोरा स्टेडियम में 11 व 12 अक्टूबर को होने वाला 11वें नेशनल गटका चैंपियनशिप 2023 में भाग लेने के लिए ब्रह्मस्थान निवासी सुजीत कुमार पांडेय का पुत्र सक्षम सुजीत पांडेय सोमवार को पटना से अपने 27 खिलाड़ी साथियों के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुआ। इस प्रतियोगिता के लिए चयनित बिहार के 27 खिलाड़ियों में सिवान जिले के कुल छह खिलाड़ी शामिल हैं, इसमें प्रखंड के ब्रह्मस्थान निवासी सक्षम सुजीत पांडेय भी हैं। सिवान जिले के चयनित अन्य खिलाड़ी हर्ष रंजन, सत्यम कुमार, अभिराज सिंह, सुशांत सिंह व हिमांशु सिंह हैं। सक्षम बीडीएस पब्लिक स्कूल का नौवीं वर्ग का छात्र है।
सक्षम के पिता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सोमवार की शाम सभी खिलाड़ी पटना जंक्शन से ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुए। उन्होंने बताया कि गटका एक पंजाबी मार्शल आर्ट है जो खेलो इंडिया और नेशनल गेम में भी शामिल है। बिहार गटका चैंपियनशिप 2023 के सभी गोल्ड मेडलिस्ट विजेता खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना हुए। इस अवसर पर बिहार गटका एसोसिएशन के सेक्रेटरी प्रदीप ठाकुर ने बताया कि सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर है और नेशनल चैंपियनशिप में भी सभी खिलाड़ी मेडल के दावेदार हैं।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…