परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के डेहरी गांव के बसहरा चंवर में बुधवार को नहाने गए एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई। मृतक गांव के लालदेव महतो का बारह वर्षीय पुत्र भोला महतो था। वह अपने साथियों के साथ चंवर के पानी में नहाने के लिए गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया। उसे पानी में डूबते देख साथ गए बच्चे शोर मचाने लगे। बच्चों के शोर मचाने पर तत्काल गांव के लोग पहुंचकर उसे पानी से निकाल नाव से बाहर लाया। आनन-फानन में परिजन उसे तत्काल भगवानपुर सीएचसी लेकर आए। अस्पताल में डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की खबर लगते हीं मां बबिता देवी, पिता लालदेव महतो व अन्य परिजन चीत्कार करने लगे।
यह देख इसकी खबर मिलने पर पहुंचे शुभचिंतकों की आंखें नम हो गई। लोग परिजनों को संभालने व उन्हें ढांढस बंधाने में जुट गए। घटना की सूचना मिलते हीं पुलिस सीएचसी पहुंच शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक दो भाईयों में बड़ा भाई था। उसका छोटा भाई गुलुठ महतो है। उसके पिता गांव में रहकर मेहनत मजदूरी कर परिवार का परवरिश करते है। मौके पर पहुंचे भाजपा के जिला मंत्री सह सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय, सरपंच संजय कुमार, विजय कुमार, पंकज कुमार अन्य लोग परिजनों को सांत्वना देने में जुटे थे।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…