परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट मतदाता सूची में अहर्ता रखने वालों का नाम अनिवार्य रूप से जोड़ा जाए। जो 18 आयु पूरा कर लिया है उसका नाम भी नहीं छूटनी चाहिए। यह बात मंगलवार को एसडीओ संजय कुमार ने मनरेगा भवन के सभागार में बीएलओ के साथ आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव होना है। लोकतंत्र के मजबूती के लिए वैसे अभी लोगों का नाम मतदाता सूची में जुड़ना चाहिए जो इसके योग्य हैं। उन्होंने कहा कि बीएलओ मृत व्यक्ति अथवा किसी भी कारण से कोई व्यक्ति दूसरे जगह स्थाई रूप से रहता है उसका नाम मतदाता सूची से जरूर विलोपित करें। नए मतदाताओं का नाम जोड़ने में उदारता का परिचय दें।
एक अप्रैल से 2023 तक जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो गई है उनका नाम मतदाता सूची से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी कारण वर्ष क्षेत्र के किसी भी जीते हारे प्रतिनिधियों, अधिकारियों का नाम मतदाता सूची से नहीं जुड़ा है उनका भी नाम जोड़ा जाएगा। लिंगानुपात मतदाताओं की संख्या की समीक्षा भी की गई तथा महिला-पुरुष मतदाताओं की संख्या को समतुल करने की हिदायत दी गई। 80 वर्ष से अधिक के मतदाताओं का भौतिक सत्यापन करने का भी निर्देश दिया गया। मोबाइल एप से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपित करने तथा सुधार करने के लिए एप मोबाइल में लोड करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अवर निर्वाचन पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी महाराजगंज दिलीप कुमार सिंह, बीडीओ डा. कुंदन, बबलू मिश्र सहित सभी बीएलओ उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…