पटना: बिहार के अररिया जिले में सोमवार को ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो पर सवार पांच लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। अररिया-पूर्णिया मार्ग पर कुसियारगांव बेल चौक पेट्रोल पम्प के पास ये भीषण सड़क हादसा हुआ। मृतकों में तीन लोग रामपुर कोदरकट्टी और दो महेन्द्रपुर पूर्णिया के रहने वाले हैं।
घटना के बाद सभी मृतक व घायलों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां से घायलों को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया व भागलपुर रेफर कर दिया गया है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर, डीएसपी पुष्कर कुमार, डीटीओ विपिन कुमार यादव, अररिया बीडीओ आशुतोष कुमार, सीओ गोपीनाथ मंडल सहित रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण सदर अस्पताल पहुंचे।
बताया जाता है कि रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के सभी लोग ऑटो रिजर्व कर पूर्णिया के रानीपतरा थाना क्षेत्र के महेंद्रपुर गांव रिश्तेदार के घर गए थे। वापस लौटने के दौरान यह हादसा हुआ। मृतकों में नुनु लाल ऋषिदेव (50 वर्ष), सुशीला देवी (55 वर्ष), माहावती देवी (45 वर्ष), रामपुर के रहने वाले हैं। जबकि गौरव कुमार (5 वर्ष) व मीनाक्षी कुमारी महेंद्रपुर की है। ये दोनों नाना नुनु लाल के साथ रामपुर आ रही थी।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…