परवेज अख्तर/एडिटर-इन-चीफ :
बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार धीमी हो गयी है जिसको देखते हुए नितीश सरकार ने लॉकडाउन हटाने का निर्णय लिया है। हालांकि नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। इस बात का फैसला मंगलवार को बिहार सरकार के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में हुआ। दरअसल पहले से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि बिहार सरकार कोविड-19 के केस कम होने की वजह से लोगों को लॉकडाउन से राहत दे सकती है। मंगलवार को बिहार सरकार के इस महत्वपूर्ण बैठक में लॉकडाउन को हटाने के फैसला पर मुहर लग गई।
हालांकि सरकार ने इस दौरान कई तरह की बंदिशों को लागू रखा है और इसको लेकर जल्द ही निर्देश भी जारी किए जाएंगे। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है अतः लॉकडाउन खत्म करते हुये शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय 4 बजे अपराह्न तक खुलेंगेय दुकान खुलने की अवधि 5 बजे अपराह्न तक बढेंगी। आनलाईन शिक्षण कार्य किये जा सकेंगे साथ ही निजी वाहन चलने की अनुमति रहेगी। यह व्यवस्था अगले एक सप्ताह तक रहेगी। अभी भी भीड़भाड़ से बचने की आवश्यकता है।
बिहार में अब तक चार बार लॉकडाउन का विस्तार किया जा चुका है। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने 5 मई से बिहार में लॉकडाउन लगाया था जो पहली बार 15 मई तक था। बाद में इसे 25 तारीख तक बढ़ाया गया। इसके बाद नीतीश सरकार ने एक सप्ताह तक इसे और बढ़ाने का फैसला लिया और फिलहाल लॉकडाउन 4 की अवधि 2-8 जून तक के लिए जारी है।
गौरतलब है कि मई के पहले सप्ताह में कोरोना की दूसरी लहर के बेकाबू होने के बाद राज्य सरकार ने पूर्ण लॉकडाउन को लागू करने का फैसला किया था। पहले यह पांच से 15 मई के लिए लागू किया गया। इसके बाद इसे 16 से 25 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया। स्थिति की समीक्षा के उपरांत इसको 26 मई से एक जून और दो जून से आठ जून तक विस्तारित किया गया था। इस दौरान यातायात और सामूहिक आयोजनों को पूरी तरह से बंद कर रखा गया। स्कूल, काॅलेज व कोचिंग को बंद कर दिया गया। परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। इस फैसले के बाद कोरोना संक्रमण की चेन को ब्रेक करने में मदद मिली।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…