परवेज अख्तर, हुसैनगंज :- सीवान जिले के हुसैनगंज प्रखंड के बड़रम हनुमान मंदिर से लगभग 500 मीटर पशिम चवर में बिजली के शार्ट शर्किट से शनिवार की दोपहर 1 बजे आग लगने से खेतों में लगे गेहूं की दस बिगहा से अधिकफसल जलकर राख हो गये।ग्रामीणों के काफी मश्कत के बाद आग पर काबू पाये। बताया जाता है कि किसानों द्वारा लगाए गेहू की फसल के बीचों बीच बिजली का तार वर्षो से गुजरा है अचानक दो पंछी आपस मे तार से टकरा गए और अचानक टार टूट कर गेहू में गिर गया। जिस कारण गेहूं की फसल में अग लगी गई । इसकी जानकारी ग्रामीनो ने हुसैनगंज सीओ राकेश रंजन को दिया राकेश रंजन ने फायर ब्रिगेड सिवान को सूचना देकर दमकल मंगवाया तब तक ग्रामीण आग पर काबू पा लिए थे। बताया जाता है कि श्री रामजी साह का एक बिगहा भरत भगत का 10 कटा रामचीझ साह 2 बिगहा राम गुलाम साह एक बीघा शिव कुमार साह 12 कठ। भोला पंडित 15 कट्ठा बैजनाथ मांझी 8 कठ। विश्व नाथ मांझी 8 काठ। प्रभू ना थ कर्माकर 10 कठ। पवन कुमार साह 5 काठ। राम दास साह 17 कट्ठा गेहू ओर पास में लगे रहर मनन पटेल 5 कट्ठा जल कर राख हो गया । मामले में सीओ राकेश रंजन ने कहा कि जांच कर किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। घटना अस्थल पर हुसैनगंज थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ए एस आई राकेश कुमार सिंह ने आदि अधिकारियों ने जायजा लिया। उपस्थित लोगो ने दमकल का मांग किया। बदरम के मुखिया रसबिन्दर मांझी अनूप ठाकुर पवन कुमार गिरजा भगत पूर्व मुखिया अनिता देवी बीडीसी न न्हें पांडेय आदि ने हुसैनगंज मुख्याल में एक स्थायी अग्नि शमन देने की मांग प्रशासन से किया।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…