परवेज़ अख्तर/सीवान:- बिजली गुल होने से नाराज लोगों ने सोमवार को बाइस कट्ठा गांव के पास स्टेट हाईवे-73 को जाम कर दिया। इसमें उत्तरी साघर सुल्तानपुर पंचायत के सुल्तानपुर, मराछी व अन्य गांवों के लोग शामिल थे। ग्रामीणों का कहना था कि रेलवे लाइन निर्माण के दौरान तार टूट जाने के कारण गोपालपुर फीडर से जुड़े इन गांवों की बिजली करीब तीन-चार दिनों से गुल हो गई है। इससे वे लोग अंधेरे में रहने को विवश हो गए हैं। उनका कहना था कि लाइन चालू करने के लिए जब वे लोग विभाग के लोगों से सम्पर्क किए तो उनलोगों ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि रेलवे से तार टूटा है, तो इसकी मरम्मत भी वही करायेगा। जबकि रेलवे लाइन का कार्य करा रहे लोगों का कहना है कि इसे बिजली कंपनी ठीक करेगी। इस प्रकार दोनों एक-दूसरे पर लाइन ठीक कराने की जिम्मेवारी होने की बात कह रहे हैं। इस कारण कोई भी इसे ठीक नहीं कर रहा। इससे नाराज होकर ग्रामीण प्रताप सिंह के नेतृत्व में सोमवार को सड़क पर उतर आए। इसकी सूचना मिलने पर पूर्व मुखिया मनमोहन मिश्र, भगवानपुर थानाध्यक्ष राकेश मोहन व कई अन्य लोगों के प्रयास से जाम हटवाया गया, तब जाकर यातायात सामान्य हुआ। पूर्व मुखिया ने बिजली कंपनी से बात कर लाइन जोड़वाने का आश्वासन दिया। मौके पर राहुल सिंह, सुमन सिंह, रूपेश सिंह, रंजन प्रसाद ग्रामीण शामिल थे।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…