बसंतपुर में पेड़ गिरने से घायल हुए बाइक सवार की इलाज के दौरान हुई मौत

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के कुमकुमपुर पंचायत स्थित धरिक्षणा बाबा स्थान के पश्चिम शुक्रवार की रात आई आंधी से गिरे सीसम के पेड़ की चपेट में आये बाइक सवार की मौत इलाज के दौरान पटना में शनिवार को हो गई. मृतक कुमकुमपुर गांव के मुंशी राम का पुत्र बच्चा लाल राम (50) बताया जाता है. घटना के बारे में बताया जाता है कि कुमकुमपुर के बच्चा लाल राम शुक्रवार की रात लगभग 8 बजे खोड़ीपाकर बाजार की तरफ से बाइक पर सवार हो कर घर लौट रहा था. अभी वह धरिक्षणा बाबा के स्थान के समीप पहुंचने ही वाला था की तेज रफ्तार से आई आंधी में सड़क किनारे लगा एक सीसम का पेड़ बाइक सवार हीरा लाल राम के उपर गिर गया.

जिससे हीरा लाल बाइक समेत पेड़ से दब कर अचेत पड़ गया. पेड़ की टहनियों के कारण नीचे कुछ स्पष्ट नही दिखने से रास्ते से हो कर गुजरने वाले कई लोगों का ध्यान तक नही गया. थोड़ी देर बाद बगल से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने पेड़ के नीचे कुछ दबा होने पर टहनियां हटाई तो सभी दंग रह गए. पेड़ के नीचे बाइक के साथ दबे हिरा लाल राम को ग्रामीण बाहर निकाल रहे थे, तभी पूर्व मुखिया मुकेश कुमार सुमन भी घर लौटने के दौरान मौके पर पहुंच गए. काफी मशक्कत के बाद पेड़ के दबे हीरा लाल को बाहर निकाल पूर्व मुखिया मुकेश कुमार सुमन अपने निजी वाहन से बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये.

जहां ड्यूटी में तैनात डॉ. राकेश कुमार सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देख सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. उसके बाद घायल को एम्बुलेंस से परिजन सिवान ले गए. सीवान सदर अस्पताल में स्थिति में सुधार नहीं होता देख चिकित्सकों ने घायल को पटना रेफर कर दिया. पटना के पीएमसीएच में इलाज के दौरान घायल हिरालाल की मौत शनिवार को हो गई. परिजन शव लेकर शनिवार की देर शाम तक पैतृक गांव कुमकुमपुर पहुंचेंगे. इधर मौत होने की सूचना मिलने पर गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024