परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जीरादेई प्रखंड के महेंद्र उच्च विद्यालय सह राजकीय इंटर कॉलेज के सभागार में रविवार को भाजपा जिला कार्यसमिति सहकारिता प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव पर चर्चा की गई। बैठक में भाजपा नेता सरोज सिंह राणा ने केंद्र सरकार की योजनाओं पर चर्चा करते हुए इसे आम जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया। सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विनोद तिवारी ने बताया कि जिले में हुए विकास कार्यों का एक रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाएगा और जनता के बीच में बांटा जाएगा, भाजपा के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके और 2019 का चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा। इस मौके सरोज सिंह राणा,समाजसेवी चंद्रमा सिंह, पीयूष सिंह, कलिंद्र सिंह, संजीत कुमार,योगेंद्र मिश्र, बसंत पाठक आदि उपस्थित थे।
मुख्यालय स्थित अखिल भारतीय किसान की बैठक रविवार को भगवान चौबे की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जामो थाना क्षेत्र के खुलासा गांव में गरीबों के साथ हुई बर्बरता और प्रशासन की विफलता की निंदा की गई। साथ ही सर्वसम्मति से 17 सदस्यीय कमेटी का निर्माण किया गया, जिसके संयोजक अर्जुन यादव को चुना गया। बैठक में किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में मुंशी सिंह, श्रीराम सिंह, गणेश राम, गुलाबचंद प्रसाद गुप्ता, नाजीलाल भगत, कमलावती देवी, परमा चौधरी, योगेंद्र सिंह आदि ने विचार व्यक्त किया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…