परवेज अख्तर/सीवान :- जिले के नौतन प्रखंड क्षेत्र में खुनी बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है । बंदरों ने जहाँ अभी तक पचास से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाते हुए घायल कर चुका है, वहीं नौतन के मुखिया सहित अन्य लोगों के कई बार फोन के माध्यम से सूचना देने के बावजूद भी वन विभाग के पदाधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं । इसी तरह बुधवार को सेंट्रल बैंक नौतन में घुसकर बैंक के गार्ड रामबाबू को घायल कर दिया, जिसको इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पटना रेफर कर दिया । बता दें कि विगत कुछ महिनों से क्षेत्र में कई बंदर आक्रामक हो गए हैं जो अक्सर इंसानों पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दे रहे हैं । विगत सप्ताह में प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर गाँव में एक महिला और एक बालक पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिनका इलाज सदर अस्पताल सिवान में कराया गया । जबकि नौतन में विगत पंद्रह दिनों से हमलावर बंदरों का शिकार कई महिला, पुरुष, युवक और युवतियां हुई हैं, जिनमें नौतन अग्निशमन का चालक और प्रखंड कर्मचारी सहित लगभग पचास लोग शामिल हैं । नौतन मुखिया कृष्णा प्रसाद ने बताया कि विगत तीन दिनों से वन्य पदाधिकारी सीवान को फोन किया जा रहा है । लेकिन वन्य पदाधिकारी अभी तक नौतन की सुधि नहीं ले सके हैं । फोन करने पर अपनी टीम के साथ आकर बंदरों को पकड़ने का सिर्फ आश्वासन ही दे रहे हैं । लेकिन अभी तक कोई भी संबंधित पदाधिकारी या कर्मी नौतन नहीं पहुंचे हैं । बहरहाल नौतन बाजार और आस पास के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है ।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…