✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली चाप ढाला के समीप गुरुवार की अहले सुबह एक साथ दो दोस्तों का शव संदिग्ध स्थिति में बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान जसौली के बदलहाता निवासी प्रिंस कुमार और चांप टोला जितपट्टी के निवासी विवेक कुमार सिंह के रूप में हुई है। इधर घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे परिजन युवकों की हत्या कर शव फेंके जाने की बात कह रहे है। जबकि पुलिस ट्रेन के चपेट में आने से मौत की बात कह रही है। इधर घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सीवान पचरुखी मुख्य मार्ग के जसौली खर्ग गांव के समीप शव को सड़क पर रख आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया। इसके अलावे गुस्साए लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित ग्रामीण इस घटना को हत्या के एंगल से जांच कर हत्यारों की गिरफ्तारी और एसपी को बुलाने की मांग पर घंटों अड़े रहे। परिजनों का कहना है कि दोनों युवक गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे। उन्हे शादी समारोह से कहीं सुनसान जगह पर ले जाकर उनकी हत्या कर दी गई। बाद में उनकी शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। वहीं पचरुखी थानाध्यक्ष ददन सिंह का कहना है की रेलकर्मी के द्वारा सूचना मिली की ट्रेन के चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई है। जिसके बाद वह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद किया गया। जिसके बाद युवकों की पहचान कर परिजनों को जानकारी दी गई।
सड़क पर आक्रोशित लोगों ने किया घंटों आगजनी
अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने सीवान छपरा मुख्य मार्ग को जाम कर जसौली खर्ग गांव के समीप मृतक के शव को रखकर घंटों विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर आक्रोशित लोगों का कहना था कि इस मामले में पुलिस लीपापोती करना चाहती है। पुलिस हत्या को दुर्घटना करार देना चाहती है। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर कई घंटे तक पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोग मौके पर सिवान एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा को बुलाने की मांग कर रहे थे
काफी मशक्कत के बाद शांत हुए लोग
युवक की हत्या को लेकर विरोध जता रहे लोगों को काफी मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर शांत कराया गया। इस दौरान पुलिस ने मामले को विस्तृत रूप से जांच कराने और अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देने के बाद लोग सड़कों से जाम को हटाया जिसके बाद सुचारू ढंग से यातायात शुरू की जा सकी।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल
इधर पुलिस के आश्वासन के बाद दोनों मृतकों के शव को परिजनों ने पुलिस के हवाले कर दिया जिसके बाद पुलिस ने उनके शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…