पटना: नीतीश सरकार के चार मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बुधवार को होने वाली नीतीश कैबिनेट की बैठक के पूर्व सभी मंत्रियों की कोरोना जाँच का आदेश दिया गया था. मंगलवार को ही सभी मंत्रियों का सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया था. बुधवार को आई रिपोर्ट में राज्य की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, तारकिशोर प्रसाद, मंत्री सुनील कुमार, अशोक चौधरी, संतोष मांझी और विजय चौधरी के कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. हालांकि मंत्रियों के पॉजीटिव होने की आधिकरिक घोषणा नहीं की गई है।
राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नीतीश सरकार ने पहले ही कुछ एहतियाती निर्णय लिए हैं. इसमें नाईट कर्फ्यू सहित मॉल, जिम आदि को 21 जनवरी तक बंद करने का आदेश शामिल है. वहीं कार्यालयों में कर्मियों की उपस्थिति भी 50 प्रतिशत तक रखने की तैयारी है. शादी समारोह और श्राद्ध कार्यक्रमों में भी सीमित संख्या में लोगों को शामिल करने की अनुमति दी गई है।
मंगलवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी संक्रमित हो गए थे. उन्होंने ट्वीट कर इसकी घोषणा की थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में आने वाले रसोइयों के भी संक्रमित होने की जानकारी सामने आई थी. वहीं जदयू कार्यालय के कुछ कर्मियों के भी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद आम लोगों के लिए कार्यालय को बंद कर दिया गया था. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और उनके घर के 18 लोग पहले ही संक्रमित हो चुके हैं।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…