परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के सरयू नदी के तट स्थित नवादा गांव के पूर्व मठिया रामजानकी मंदिर में स्थापित कई वर्षों पूर्व की श्रीराम की अष्टधातु की मूर्ति शनिवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। मूर्ति चोरी की जानकारी रविवार की सुबह जब स्नान कर भोग लगाने के लिए पुजारी ने मंदिर का दरवाजा खोला तो अंदर तीन में से एक मूर्ति गायब थी। इसके बाद उन्होंने मठ से बाहर आकर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। इस मामले में मठिया के पुजारी शशि भूषण दास ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी थाना कांड सं. 122/18 दर्ज कराई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है शनिवार की रात मठिया के पुजारी मंदिर में पूजा करने के बाद भोजन कर मठिया के बाहर सो गए थे। इसी बीच अज्ञात चोरों ने मठिया के पीछे से एक पेड़ के सहारे छत पर चढ़ कर मंदिर में प्रवेश किया और प्रतिमा चोरी करने की घटना को अंजाम दिया। सुबह में भोग लगाने जब पुजारी मंदिर में गए तो वहां तीन मूर्तियों में एक मूर्ति गायब थी। इसके बाद इसकी सूचना उन्होंने गांव के लोगों को दी। यह बात गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई। सभी मठिया की तरफ दौड़ पड़े। देखते ही देखते काफी संख्या में महिला-पुरुष मंदिर परिसर में एकत्रित हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से पुजारी ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराई है।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…