परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के छोटका मांझा में सोमवार को कूड़े से उड़ी चिंगारी से एक आवासीय झोपड़ी समेत दो मकान को अपने आगोश में ले लिया जिससे मकान में रखे अनाज, कपड़ा समेत 60 हजार से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। सामान बचाने की कोशिश में एक अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। उसका इलाज तितरा के प्राइवेट क्लीनिक में किया गया। इस संदर्भ में बताते हैं कि मैरवा थाना क्षेत्र के छोटका मांझा वार्ड संख्या छह में जलाए गए कूड़े से निकली चिंगारी ने शहाबुद्दीन मियां के आवासीय झोपड़ी को जला डाला। धुआं उठता देख आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े। इसकी सूचना मैरवा थाना को दी गई। थाना में मौजूद छोटा अग्निशामक को वहां भेजा गया। अग्निशामक और ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, तब तक पास के ओसिहर चौहान के घर भी आग की चपेट में आ गया। घर में रखे सामान को निकालने की कोशिश में ओसिहर चौहान झुलस गए। उन्हें इलाज के लिए तितरा के एक निजी क्लीनिक में लाया गया। इस अगलगी में खाने का सामान बर्तन और कपड़े समेत अन्य सामान जल गई। सूचना मिलते ही विधायक समेत कई स्थानीय प्रतिनिधि वहां पहुंचे। अंचलाधिकारी ने कर्मी को भेज कर क्षति का आंकलन कराया। उधर मैदनिया और तितरा में भी आग लगने से कई झोपड़ियां जलकर राख हो गई। पहले मैदनिया में आग लगने की सूचना थाना को मिली। वहां अग्निशामक दस्तक भेजा गया। अभी आग बुझा भी नहीं था कि तितरा में आग लगने की सूचना पुलिस को मिली।अग्निशामक दस्ता को पुलिस ने सूचित किया कि मैदनिया में आग बुझाने के बाद फौरन तितरा के लिए रवाना हो जाए। उधर ग्रामीणों के सहयोग से आग को काबू में किया गया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…