सिवान:- कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इसकी रोकथाम को लेकर राज्य सरकार की चुनौतियाँ बढ़ रही हैं. वहीं कोरोना संक्रमण के कारण बाधित हुयी अन्य जरुरी एवं आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को भी नियमित करने की चुनौती है. इसे ध्यान में रखते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति ने अब कोविड-19 संबंधी गतिविधियों के साथ अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को सामान्य करने में केयर इण्डिया का सहयोग लेने का फैसला किया है. इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सभी जिला अधिकारी एवं सिविल सर्जन को पत्र लिखकर इस संबध में दिशानिर्देश दिया है.
पत्र के माध्यम से बताया गया गया कि राज्य में कोविड-19 के कारण कई प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हुयी हैं. ऐसे में लोगों की जरूरत को समझते हुए यह आवश्यक है कि कोविड-19 सहित अन्य पप्रमुख स्वास्थ्य गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का सामान्य रूप से संचालन सुनिश्चित किया जाए. केयर इण्डिया राज्य के प्रत्येक जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के सुचारू क्रियान्वयन में सक्रिय सहयोग प्रदान करती रही है. वर्तमान परिस्थितियों में भी कोविड-19 सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को पुनः नियमित करने में केयर इण्डिया का सहयोग लिया जा सकता है.
कोविड-19 संबंधी इन गतिविधियों में केयर इण्डिया करेगा सहयोग
कोविड-19 से संक्रमित( जाँच के बाद पुष्टि होने पर) व्यक्तियों के निकट सम्पर्क में आए लोगों की पहचान करने में सहयोग
घर-घर स्क्रीनिंग अभियान के दौरान किसी व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण पाए जाने पर उसके चिकित्सकीय परिक्षण में सहयोग करना. लक्षणों की पुष्टि होने पर प्रयोगशाला में जाँच के लिए व्यक्ति का नमूना संग्रहण करने तथा आईडीएसपी द्वारा डेटा संग्रहण में सहयोग करना
• कोविड-19 संबंधित आंकड़ों का आईडीएसपी( इंटीग्रेटेड डिजीज सुर्विलांस प्रोग्राम)/ केयर द्वारा निर्मित पोर्टल पर नियमित रूप से एंट्री सुनिश्चित करने में सहयोग
• जिले में स्थापित आईसोलेशन केन्द्रों में बेहतर प्रबन्धन में तकनीकी सहयोग प्रदान करना
इन प्रमुख स्वास्थ्य सेवाओं के सुचारू क्रियान्वयन में भी केयर इण्डिया करेगा सहयोग
• चमकी बुखार( एईएस)
• मातृ स्वास्थ्य सेवाएं
• नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं
• परिवार नियोजन सेवाएं
• पोषण-स्वास्थ्य सेवाएं
• एम्बुलेंस सेवाएं
• आपूर्ति सेवाएं
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…