छपरा: मशरख पीएचसी में डॉ रिजवान अहमद ने मशरक में 29 नवम्बर से 03 दिसम्बर तक चलने वाले प्लस पोलियो उन्मूलन अभियान को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। क्रार्यक्रम की शुरूआत डॉ रिजवान अहमद ने बच्चे को पोलियो की दवा पिलाकर की। प्रखंड के हर घर के बच्चे को जन्म से लेकर 5 वर्ष तक को इस अभियान के तहत पोलियो का खुराक पिलाना है। इस कार्यक्रम में प्रखंड स्वास्थय प्रबंधक परवेज रजा, डब्लूएचओ अमित कुमार,बीसीएम लव कुश कुमार, सुपरवाइजर अखिलेंद्र सिंह, एएनएम गीता देवी,बीएमसी यूनिसेफ बासुकीनाथ पांडेय मौजूद रहे। मौके पर डॉ अहमद ने बताया कि पाँच दिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी पोलियो की दवा उपलब्ध रहेंगी जहां से बच्चों को खुराक दिया जाएगा।जबकि हर चौराहे, बस स्टेन्ड पर भी चंलत पोलियो बूथ लगाया गया है। पीएचसी के पोषक क्षेत्र में कुल 28 हजार से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस कार्यक्रम को लेकर टीमों ने अपना अपना कार्य शुरु कर दिया है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता पांच दिनों तक लोगों के घर घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक बुलाएंगे।पोलियो से निपटने के लिए माइक्रो प्लान तैयार किया गया है। जिसमें हर इलाके में जाने वाली टीम से लेकर पोलियो कार्यकर्ता तक का ब्यौरा रखा गया है। पूरे कार्यक्रम के संचालन पर निगरानी रखने के लिए 24 सुपरवाइजर रखे गए हैं। साथ ही इन सभी को गाइड करने के लिए 1 माॅनीटर और टोटल 79 केन्द्र बनाएं गये है।एक भी बच्चा छूट गया सुरक्षा चक्र टूट गया नारे के साथ पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत कर दी गई है। चिकित्सक रिजवान अहमद ने बताया यह दवा 5 वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों के लिए आवश्यक है। 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को बार-बार खुराक पिलाने से पूरे क्षेत्र में इस बीमारी से लड़ने की क्षमता बढ़ती है, जो कि पोलियो के विषाणु को पनपने से रोकती है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…