छपरा: मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर सारण जिले के कई थानों के नामजद कुख्यात अपराधी के शागिर्द को गिरफ्तार कर शानदार सफलता प्राप्त किया वही कुख्यात अपराधी मौके पर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अपराधी को तीन देसी पिस्टल व दो जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है। मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पकड़ाये अपराधी की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के धोबवल गांव निवासी राहुल कुमार सिंह पिता धनेश्वर प्रसाद सिंह के रूप में हुई है।जो मशरक थाना क्षेत्र के राजापट्टी रेलवे स्टेशन रोड में दिलीप सिंह कर्ण कुदरिया गांव निवासी के मकान में किराए पर आर्केस्ट्रा चलाता है।वही पर सारण जिले के कई थानों का कुख्यात अपराधी टिंकू शर्मा शरण लिए हुए था।
पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि गुप्त सूचना मिली कि आर्केस्ट्रा के आड़ में कुख्यात अपराधी टिंकू शर्मा पिता राम अयोध्या शर्मा गांव पटेरही थाना मढ़ौरा अवैध हथियार के साथ हैं और बड़े अपराध की योजना बना रहा है जिस पर थानाध्यक्ष मशरक राजेश कुमार की अगुवाई में दारोगा राजेश कुमार रंजन, जमादार ओम प्रकाश यादव,अजय कुमार सिंह की अगुवाई में दो टीम का गठन कर छापेमारी की गई जिसमें एक युवक को तीन देशी पिस्टल और दो गोली के साथ दबोच लिया गया। गिरफ्तार अपराधी ने बताया कि हथियार टिंकू शर्मा का हैं।वही कुख्यात बदमाश टिंकू शर्मा अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। मामले में युवक पर प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…