होली एक्सप्रेस हास्य व्यंग पत्रिका तथा बेटी हुई वरदान पुस्तक का हुआ विमोचन
छपरा : सोमवार को होली विशेषांक अखबार विमोचन के कार्यक्रम के दौरान पत्रकार व बुद्धिजीवी, कवि समाजसेवी को सम्मानित किया गया।हर वर्ष की भांति होली एक्सप्रेस वार्षिक पत्रिका तथा बेटी हई वरदान पुस्तक का विमोचन किया गया। इस मौके पर जिले के नामचीन बुद्धिजीवियों व पत्रकारों को अंगवस्त्र स्वरुप शॉल भेंट कर के सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो प्रमेन्द्र रंजन , विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह, सर्किल इस्पेक्टर मशरक उदय प्रताप सिंह, थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सारण समेत मशरक की गौरवशाली परंपरा को इस आयोजन ने गौरवांवित करने का कार्य किया है। उन्होंने इसे कारवां की शक्ल देने के लिए आयोजक कर्ता पत्रकार दिनेश कुमार सिंह को बधाई दी।
वहीं महान शिक्षाविद व प्राचार्य प्रमेन्द्र रंजन सिंह व स्थानीय पुलिस निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, द्वारा अन्य बुद्धिजियों, पत्रकारों व सामाजिक सरोकारों से लगाव रखने वाले कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। बेटी हई वरदान के लेखक शुभनारायण सिंह शुभ को भी सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम को भोजपुरी धुन के नामचीन हस्तियों में शुमार जिले के कलाकार उदय नारायण सिंह, उदय नारायण सिंह, देव कुमार सिंह, जिला पार्षद व लोक गायिका पुष्पा सिंह, पवन बिहारी, अमित तिवारी, मनिष मशरखिया और हास्य व्यंग्य कलाकार सतेंद्र दूरदर्शी की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा। मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य प्रमेन्द्र रंजन सिंह, पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह, पूर्व लोक अभियोजक अजीत कुमार सिंह,उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, मुखिया संघ अध्यक्ष व पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह, बहरौली मुखिया अजीत सिंह वही इस मौके पर गणमान्य लोगों में भोजपुरी के प्रोफेसर जय कांत सिंह जय, केन्द्रीय विद्यालय प्राचार्य महेश्वर प्रसाद सिंह, हरनारायण सिंह, जितेंद्र सिंह तथा आयोजन समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…