छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने तीन करोड़ रुपए के ई टिकट के अवैध कारोबार करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ बुधवार को किया और इस मामले में एक टिकट के धंधे में संलिप्त दो दलालों को गिरफ्तार कर लिया रेलवे सुरक्षा बल के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अतुल कुमार श्रीवास्तव तथा मंडल सुरक्षा आयुक्त अभिषेक के निर्देश पर आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय के नेतृत्व में जिले के मसरक थाना क्षेत्र के मसरक स्टेशन रोड स्थित डॉ नरेंद्र सिंह के मकान में छापेमारी की गयी।
वहां संचालित एआईसीटी कंप्यूटर वर्क से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें पानापुर थाना क्षेत्र के धनौती गांव निवासी रूपेश कुमार सिंह तथा प्रिंस कुमार सिंह शामिल है। छापेमारी दल में उप निरीक्षक अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल कुमार प्रियरंजन, कांस्टेबल उमेश चंद्र यादव, वीरेंद्र कुमार आदि शामिल थे।
आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों दलालों के द्वारा प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर रेड बॉल तथा अड्डा का इस्तेमाल किया जाता था एवं पर्सनल आईडी से ई टिकट बना कर यात्रियों से बेचा जाता था, जिसके एवज में प्रति यात्री 200 से 500 रूपये अतिरिक्त राशि की वसूली की जाती थी। दलालों के पास से तीन लैपटॉप, एक प्रिंटर, 4 मोबाइल, एक एटीएम कार्ड, एक मॉनिटर, दो बुकिंग रजिस्टर, ब्लूटूथ डोंगल, माउस आदि बरामद किया गया है। साथ ही एडवांस बुक किए गए ₹30800 मूल्य के 14 टिकट एवं उपयोग किए गए 11496 रुपए के 10 टिकट भी बरामद किया गया।
जांच में यह बात सामने आई है कि 3 वर्षो के अंदर इन दोनों दलालों के द्वारा करीब तीन करोड़ रुपए की ई टिकट की अवैध ढंग से बुकिंग का कारोबार किया गया है और रेलवे को राजस्व की क्षति हुई है। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि यूपीआई नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान कर प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर खरीदा गया था। पकड़े गए दोनों युवकों का नेटवर्क जिले के अलावा कई अन्य स्थानों पर फैला हुआ है।वही मशरक बाजार क्षेत्र में अभी जोरदार तरीके से धंधा चल रहा है जिस पर नजर रखी जा रही और छापेमारी कर गिरोह को पकड़ा जाएगा। इस गिरोह से जुड़े ई टिकट की बुकिंग करने वाले अन्य धंधे वालों को गिरफ्तार करने के लिए भी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इस मामले में आरती यश में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच शुरू कर दी गई है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…