छपरा: जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नदी में डूबने से एक किशोर व किशोरी की मौत हो गयी। एक किशोरी को किसी तरह बचा लिया गया। घटनाएं बनियापुर व भेल्दी थाना क्षेत्र में हुईं। बनियापुर के पिरौटा गांव में नदी में किशोर की मौत हो गयी। मृतक सुलेमान अंसारी का पुत्र 14 वर्षीय शम्स अंसारी उर्फ भूलन अंसारी बताया जाता है। किशोर की डूबने से हुई मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की चीत्कार से कुछ देर के लिए माहौल गमगीन हो गया। घटना के विषय में बताया जाता है कि भूलन अपनी छोटी बहन नसीमा खातून के साथ पास के ही नदी में नहाने गया था। नहाने के दौरान ही वह गहरे पानी में चला गया जहां वह डूबने लगा। भाई को डूबते देख बहन बचाव के लिए गहरे पानी में चली गई। फिर दोनों गहरे पानी में डूबने लगे।
भाई को बचाने में विफल डूबती बहन ने शोर मचाना शुरू किया। शोर सुन ग्रामीण नदी की ओर आये थे तभी ग्रामीणों की नजर डूबते दोनों पर पड़ी। आनन फानन में बचाव के लिए कुछ लोग नदी में उतरे तबतक किशोर नदी के पानी में ही डूब गया। ग्रामीणों के प्रयास से बहन को तत्काल नदी से सुरक्षित निकाल लिया गया जबकि भाई का अता-पता नहीं चल रहा था। स्थानीय गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद किशोर को बाहर निकाला जिसे रेफ़रल अस्पताल बनियापुर लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोर के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। इधर, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार साह तथा जिलापार्षद गीतू सिंह ने मृतक के घर पहुंच परिजनों को ढांढस बढ़ाया है। बताया जाता है कि मृतक के माता पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं। मृतक भाई-बहनों के साथ गांव में ही रहता था।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…