छपरा: तरैया थाना क्षेत्र के तरैया अमनौर एसएच-104 पर मंझोपुर नहर पुल से गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुए कार में मसरख के प्रसिद्ध चिकित्सक के पुत्र व दवा उद्योगपति विवेक कुमार के मौत मामले में तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस संबंध में मसरख गांव निवासी प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सीताराम पांडेय के बड़े पुत्र कुमार रजनीश ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि उनके छोटे भाई विवेक कुमार कोलकाता से अपने परिवार के साथ अपने निजी कार से घर मसरख आ रहे थे। तरैया-अमनौर मुख्य पथ एसएच-104 पर मंझोपुर नहर पुल के समीप सुबह करीब 2:30 बजे विपरीत दिशा से आ रही एक अनियंत्रित अज्ञात पिकअप वाहन ने तेजी से कार में ठोकर मार दिया।
जिस कारण कार का संतुलन बिगड़ गया और बचाने के क्रम में कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। नहर में पानी होने के कारण कार में पानी भरने लगा। चालक द्वारा कार का शीशा तोड़कर परिवार के अन्य सदस्य को बाहर निकाला गया। कार के अगले सीट पर बैठे उनके छोटे भाई विवेक कुमार की कार में पानी भरने के कारण स्थिति खराब हो गई। किसी तरह उन्हें बाहर निकाल कर इलाज के लिए मसरख लाया गया। लेकिन लाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना में मृतक की पत्नी ममता कुमारी के सिर में गहरी चोट आयी है, जो अभी इलाजरत है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…