छपराः बिहार में इन दिनों भोजपुरी अश्लीलता को लेकर विवाद जोरों पर है. गायकों की ओर से भी आरोप-प्रत्यारोप का दौरा जारी है. हाल ही में भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भोजपुरी गीत-संगीत के माध्यम से बढ़ रहे जातिवाद को लेकर अंकुश लगाने की मांग की थी. अब एक बार खेसारी लाल यादव ने अश्लीलता की बात करने वालों के खिलाफ हमला बोला है.
खेसारी लाल यादव ने हाल ही में छपरा में डोरीगंज के सिंगही में स्टेज शो के दौरान मंच पर सवाल उठाते हुए कहा कि अश्लीलता का विरोध करने वालों के घर शादी में हनुमान चालीसा बजता है क्या? खेसारी लाल यादव का डोरीगंज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खेसारी लाल यादव ने जब अश्लीलता को लेकर मंच से ऐसी बात की तो लोग ताली बजाते नजर आए.
जातिवाद पर विश्वास नहीं करता: खेसारी लाल
खेसारी लाल यादव ने कहा दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके ऊपर जातीयता करने का आरोप लगातार लगता रहा है लेकिन वो इस पर विश्वास नहीं करते. उन्होंने कहा कि कलाकार की कोई जात नहीं होती. राजपूत ब्राह्मण मेरे सबसे नजदीक हैं. आजाद सिंह मेरे राइटर हैं. बुलबुल मिश्रा मेरे अच्छे मित्र हैं.
जिन नामों को मंच से खेसारी लाल यादव ने बताया उसे लेकर कहा कि ये लोग मेरे से भिन्न जाती के हैं लेकिन इन लोगों से भाई की तरह रिश्ता है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में लोगों द्वारा टीआरपी बटोरने के लिए इस तरह का विवाद उत्पन्न किया जाता है जो कहीं से सही नहीं है.
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…