छपरा: टीबी एक गंभीर बीमारी है जिससे कोई भी ग्रसित हो सकता है। गर्भवती महिलाओं पर भी यह बात लागू होती है। लेकिन गर्भवती महिलाओं में टीबी के इलाज की प्रक्रिया थोड़ी जटिल है। टीबी से ग्रसित होने पर गर्भवती महिला के साथ उनके गर्भ में पल रहा शिशु दोनों को खतरा होता है. इसके लिए गर्भवती माता को अधिक ध्यान देने की जरूरत है ताकि भ्रूण के विकास में किसी तरह की बाधा न आए और प्रसव के बाद मां अपने शिशु को आसानी से स्तनपान करा सके। गर्भावास्था के दौरान महिलाओं को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। गर्भावस्था के दौरान लगातार एक सप्ताह से ज्यादा खांसी,लगातार बहुत तेज बुखार, भूख की कमी, असामान्य तरीके से थकान महसूस करना और अस्वस्थ रहना, खांसी में खून का आना एवं गर्दन की ग्रंथियों में सूजन होना जैसे लक्षण दिखे तो चिकित्सक का सलाह लेना आवश्यक है। ऐसे लक्षण टीबी के हो सकते हैं.
दवा अधूरा छोड़ने पर दूबारा हो सकता है टीबी
सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया गर्भवती महिला को सुरक्षित तरीके से एंटीबायोटिक देकर टीबी से बचाया जा सकता है। सामान्य तौर टीबी का इलाज 6 महीनों तक चलता है। यह बहुत जरूरी है कि कोर्स को पूरा किया जाए। टीबी का इलाज बीच में छोड़े जाने से अधूरा रह जाता है जिससे टीबी के दोबारा होने की आशंका बनी रहती है। इतना ही नहीं टीबी का इलाज अधूरा छोड़ने के कारण घर के अन्य सदस्यों को भी यह बीमारी हो सकती है। इसमें नए जन्मे शिशु भी शामिल हैं।
सही उपचार मिले तो स्वस्थ बच्चा लेगा जन्म
सिविल सर्जन ने बताया गर्भावस्था में माँ को सही उपचार मिले तो बच्चा स्वस्थ पैदा होता है। अगर इलाज देरी से शुरू होता है तो इससे बच्चे का जन्म समय से पूर्व हो सकता है और बच्चे के वजन पर इसका असर पड़ता है। टीबी से प्रभावित गर्भवती महिला से बच्चे को टीबी होने की आशंका बहुत कम होती है।
इन बातों का रखें ध्यान
लक्षणों को छिपाने से बचें
गर्भावस्था में गर्भवती महिला को अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की जरूरत होती है. यदि किसी गर्भवती महिला को एक सप्ताह से अधिक खांसी, बुखार एवं कमजोरी महसूस हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या अपने क्षेत्र की आशा, आंगनबाड़ी या एएनएम को तत्काल सूचित करना चाहिए. टीबी के लक्षण छिपाने पर गर्भवती महिला को अधिक परेशानी हो सकती है. साथ ही इससे गर्भस्थ शिशु के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर भी पड़ सकता है. जिले में टीबी का सम्पूर्ण ईलाज निःशुल्क उपलब्ध है.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…