परवेज़ अख्तर/सीवान:- डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सीवान के वर्ष 2019 -23 सत्र के लिए हुए चुनाव में आज घोषित परिणाम में अध्यक्ष पद पर पांडेय रामेश्वरी प्रसाद को 435 मतों से विजई घोषित किया गया वहीं निकटतम प्रतिद्वंदी केदारनाथ चतुर्वेदी को 177 तथा रामजी सिंह को 95 मतों से संतोष करना पड़ा ।वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए जनार्दन प्रसाद सिंह को 40 मतो से विजई घोषित किया गया। जहा अंजनी कुमार सिंह को 317 मत मिले और विमल कुमार पांडे को 149 मत प्राप्त हुए। और जनार्दन प्रसाद सिंह नंबर 1 को 357 मतों के साथ 40 मतों से विजई घोषित किया ग महासचिव पद के लिये प्रेम कुमार सिंह को 101 वोटों से विजई घोषित किया गया। जहां अजय कुमार त्रिपाठी को 158 बलवंत कुमार को 81,कमल किशोर सिंह को 92, महेश प्रसाद श्रीवास्तव 41, मनोज कुमार सिंह नं 2को4 मत, प्रेम कुमार सिंह और 259,रजनी रंजन त्रिवेदी को 40 ,राजेश कुमार दिवेदी को 17, राजेश कुमार सिंह पटेल ,20सुदामा ठाकूर 41, सुशीलकुमार चतुर्वेदी को 25 विद्याभूषण सिंह को100, मत प्राप्त हुये । ,संयुक्त सचिव पद संख्या एक के लिए राजकुमारी देवी को 443 मत प्राप्त हुए और वे 265 मतों से विजई घोषित हुई। वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अमरेश कुमार कुशवाहा को 178 रामनिवास सिंह को 78 एवं विजय शंकर पांडे को 167 मतों से संतोष करना पड़ा। संयुक्त सचिव पद संख्या दो के लिए गणेश राम को 120 मतों से विजई घोषित किया गया वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी ऋषिकेश तिवारी को 328 मतों से संतोष करना पड़ा ।संयुक्त सचिव पद संख्या तीन के लिए मोहम्मद कलामुद्दीन को विजई घोषित किया गया वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी विनोद प्रताप को 453 मतों से संतोष करना पड़ा। अंकेक्षक पद के लिए श्री अश्वनी कुमार श्रीवास्तव को 546 मत प्राप्त हुए वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी चंद्रभूषण मिश्रा को 249 मत प्राप्त हुए जिससे अश्वनी कुमार श्रीवास्तव को 297 मतों से विजई घोषित किया गया कार्यसमिति सदस्य पदों के लिए अमित रंजन को 454 मत प्राप्त हुए बिकास कुमार नंबर 3 को 433 मत प्राप्त हुए दिलीप कुमार को 477 मत प्राप्त हुए मिथिलेश सिंह नंबर 2 को 364 मत प्राप्त हुए ओमप्रकाश सिंह नंबर 3 को 444 मत प्राप्त हुए पंकज कुमार को 439 मत प्राप्त हुए राजेश कुमार सिंह नंबर 7 को 319 मत प्राप्त हुए राजीव कुमार सिंह को 426 मत प्राप्त हुए राजमंगल शाह को 365 मत प्राप्त हुए उदय कुमार को 237 मत प्राप्त हुए उपेंद्र कुमार सिंह नंबर 130 प्राप्त हुए इन सभी को मुख्य चुनाव पदाधिकारी शिवनाथ सिंह ने निर्वाचित घोषित किया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…