✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिवान नगर परिषद की नव निर्वाचित मुख्य पार्षद सेंपी देवी ने गुरुवार को कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। इस दौरान बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी व जीवन यादव ने संयुक्त रूप से बुके देकर स्वागत किया व बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्य पार्षद ने पदभार ग्रहण करने के बाद स्वच्छ एवं सुंदर शहर के निर्माण की अपनी प्रतिबद्धता दुहराई। कहा कि प्राथमिकता के आधार पर अधूरे कार्य को पूर्ण कराना है। स्वच्छ और सुंदर के निर्माण की दिशा में सबका सहयोग सबका विकास नारे के साथ हमें एकजुटता के साथ कार्य करनी होगी। कहा कि जिस उम्मीद से जनता ने उन्हें अपना प्रतिनिधि चुनते हुए नगर की कमान हाथों में दिया है, उसपर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगी। उन्होंने नगर परिषद क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए आम जनता सहित नव निर्वाचित पार्षदों से सहयोग की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि हमारे सानिध्य में सभी नव निर्वाचित प्रतिनिधि आपसी सहमति व समन्वय स्थापित करते हुए काम करेंगे। शहर का चार्तुदिक विकास होगा। नगरवासियों को सभी तरह की सुविधा प्रदान कराई जाएगी। समाज के वंचित या जिन्हें बहुत प्रयास के बावजूद भी विकास से कोसो दूर आज भी हैं, प्राथमिकता के आधार पर ऐसे स्लम बस्ती में रहने वाले लोगों के लिए सभी तरह के कार्य किए जाएंगे। शहर के लाल कोठी से लेकर शिवव्रत साह मंदिर होते हुए दाहा नदी में मिलने वाले मुख्य नाला की साफ-सफाई कराते हुए अतिक्रमण हटवाया जाएगा। वाटर ट्रीटमेंट सिस्टम स्थापित कर नदी के पानी को शुद्ध किया जाएगा। मौके पर वार्ड पार्षद आलोक कुमार सिंह, संतोष यादव, संगीता देवी सहित अन्य पार्षद,जन प्रतिनिधि व कर्मी उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…