Siwan News in Hindi ( सिवान की ताज़ा खबरें )

नीट की परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम, स्वजनों में खुशी की लहर

परवेज़ अख्तर/सिवान:
नीट की परीक्षा में जिले के विभिन्न प्रखंडों के बच्चों ने उत्तीर्ण होकर जिले का नाम रोशन किया है। बच्चों की इस सफलता से स्वजनों में खुशी की लहर है। स्वजनों ने बच्चों को मिठाई खिला उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।जानकारी के अनुसार महाराजगंज प्रखंड के जगदीशपुर निवासी शंभूनाथ सिंह की पुत्री सलोनी सिंह ने नीट परीक्षा में सफलता पाकर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने प्राथमिक शिक्षा महाराजगंज सेंट्रल स्कूल से करने के दौरान ही जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पास की। साथ ही मैट्रिक में 82 प्रतिशत तथा आइएससी में 83 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। फिर एक वर्ष कोचिग सेंटर में तैयारी के पश्चात, उन्होंने नीट प्रवेश परीक्षा में ऑल इंडिया कैटेगरी रैंक 1215 तथा 720 में 620 अंक के साथ सफलता प्राप्त की।

अब सलोनी बिहार के टॉप मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने की तैयारी में हैं तथा आगे चल कर, वह ग्रामीण छात्रों का प्रतिनिधित्व करते हुए चिकित्सा क्षेत्र में अपना अहम योगदान देना चाहती हैं। सलोनी अपनी सफलता का श्रेय अपनी दादी मोतीझरी देवी, बहन डॉक्टर रजनीगंधा, भाई निखिल, नवेंदु नागमणि, आलोक एवं अभिषेक आदि को देती है। उसकी सफलता पर पिता शंभूनाथ सिंह, चाचा ब्रजभूषण, सुरेंद्र सिंह समेत अन्य स्वजनों ने खुशी व्यक्त करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। वहीं भगवानपुर प्रखंड के महम्मदा निवासी वीरेंद्र सिंह एवं पूनम देवी की पुत्री दीप शिखा कुमारी ने नीट की परीक्षा में 637 अंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शुक्रवार की देर शाम जारी नीट की रिजल्ट में दीपशिखा को ऑल इंडिया रैंक 6634 मिला है। रिजल्ट निकलते ही परिवार के लोग खुशी से झूम उठे। उसके पिता बीएसएनएल में कार्यरत हैं, जबकि माता पूनम देवी आंगनबाड़ी सेविका है।

दीप शिखा ने 2016 में पटना के सेंट पॉल्स एकेडमी से मैट्रिक की परीक्षा 90.2 प्रतिशत तथा व 2018 में सारण जिले के माध्यमिक विद्यालय माधोपुर(मिश्रवलिया) से इंटर की परीक्षा 67.6 प्रतिशत से उत्तीर्ण की थी। वहीं खेढ़वा पंचायत के सिपार निवासी अरुण कुमार वर्मा की पुत्री श्रेया कुमारी ने भी ऑल इंडिया रैंक 7760 लाक परिवार का नाम रोशन किया है। श्रेया की प्रारंभिक शिक्षा गांव के विद्यालय से हुई है। वह मैट्रिक की परीक्षा न्यू इरा पब्लिक स्कूल पटना तथा इंटर की परीक्षा गंगा देवी महिला कॉलेज से पास की है।

श्रेया कुमारी ने पपहली प्रयास में तथा दीप शिखा कुमारी दूसरी प्रयास में यह सफलता हासिल की है। इन दोनों बच्चियों की सफलता पर आलोक सिंह, अमरनाथ श्रीवास्तव, अशोक कुमार वर्मा, जितेंद्र कुमार आदि ने बधाई दी है। वहीं पचरुखी प्रखंड के भवानी मोड़ निवासी प्रखंड शिक्षक राजेंद्र राम व मां मंजू देवी के पुत्र रोहित राज ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण होकर जिले का नाम रोशन किया है। 1142 वां रैंक हासिल हुआ है। रोहित की सफलता पर स्वजनों में खुशी का माहौल है।

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024